अब मॉडल-एक्टर साकिब ने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया को छोड़ने का फैसला ले लिया है. इसकी घोषणा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट शेयर करके की है. साकिब ने इंस्टाग्राम पर घोषणा करते हुए कहा, 'भाइयों और बहनों, उम्मीद है आप सब ठीक होंगे. आज की मेरी पोस्ट में मैं ये घोषणा कर रहा हूं कि मैंने शोबिज को अलविदा कह दिया है. अब मैं आगे कोई भी मॉडलिंग या एक्टिंग से जुड़े काम नहीं करूंगा.'
Informations
- Émission
- Publiée7 avril 2021 à 15:00 UTC
- Durée23 s
- ClassificationTous publics