
The Curse of Sleeping Beauty || कब्र में लेटी इस ज़िंदा लड़की का रहस्य कोई नहीं जानता || S-02 E-46
कब्र में सोई इस लड़की का रहस्य कोई नहीं जानता | The Curse of Sleeping Beauty The world's most beautiful Mummy - Rosalia Lombardo - Sleeping Beauty सबसे पहला स्थान इस कब्रिस्तान की स्थापना करने वाले संतों को दिया गया है. संतों के बाद पुरुषों की श्रेणी रखी गई है. सभी पुरुषों ने अपने जमाने के कपड़े पहन रखे हैं. इसके बाद है महिलाओं का सेक्शन, जिसमें कुंवारी कन्याओं की पहचान के लिए उनके सिर पर धातु से बना बैंड पहनाया गया है. यहां प्रोफेसर, डॉक्टर्स और सैनिकों के सेक्शन भी अलग हैं. हालांकि 1871 में ब्रदर रिकाडरे ने यह परंपरा बंद करवा दी थी. लेकिन वर्ष 1920 में रोसालिआ लॉबाडरे नामक एक बच्ची के शव की भी यहां ममी बनाई गई. बच्ची के शव को बचाए रखने के लिए इस पर कौन सा केमिकल लगाया गया है यह बात अभी तक कोई नहीं जानता. 1920 में जिस बच्ची का देहांत हो गया आज भी उसे देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि यह जीवित नहीं है| इसलिए इस ममी का नाम स्लीपिंग ब्यूटी रख दिया गया है|
정보
- 프로그램
- 발행일2022년 1월 4일 오후 2:37 UTC
- 길이4분
- 시즌2
- 에피소드46
- 등급전체 연령 사용가