Top 10 Jokes of Sep 2024 last week

Jokes In Hindi

टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?

गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।

टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।

गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!

बंता- तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो? 

संता (कुछ पल सोचकर कहा)- मैं 6 केले खा सकता हूँ।

बंता ने हँसते हुए जवाब दिया- गलत जवाब दोस्त,

पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा !?

इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल

एक ही केला खा सकते हो। 

संता घर पहुंचा और जाते ही बीवी से सवाल किया

तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो?

बीवी- मैं 4 केले खा सकती हूँ।

संता (निराश स्वर में बोला)- अगर 6 कहती तो

एक मस्त का Jokes सुनाता तुझे

Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं

परिवार की ही चिंता रहती है

Online होते ही

धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व

और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए

होने लगती है

आम भारतीय नागरिक

---------

ये वो दौर है जनाब

जहां इंसान गिर जाये तो

हँसी निकल जाती है

और मोबाईल गिर जाये तो

जान निकल जाती है

दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं

कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो,

जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए

फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं

------

लड़का- ओए पगली! हम तो दुश्मन भी शेर जैसे रखते हैं,

तू है एक कोमल कली, मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर ले,

क्युंकि मैं एक शेर कि औलाद हुँ…

लड़की- अच्छा तो एक बात बता  

शेर घर पर आया था, या आंटी जंगल गयी थी…

सोलिड वाली बेईज्जती…

--------

लडका : मैं उस लडकी से शादी करुंगा,

जो मेहनती हो,

सादगी से रहती हो,

घर को संवारकर रखती हो,

आज्ञाकारी हो।

प्रेमिका: मेरे घर आ जाना,

ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है

एक भिखारी को 100 का नोट मिला

वो फाइव स्टार होटेल में गया और भरपेट खाना खाया

1500 रुपये का बिल आया, उसने मेनेजर से कहा, पैसे तो नहीं है

मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया

भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया, और छूट गया

इसे कहते हैं...

फाइनेन्सियल मैनेजमेन्ट विदाउट एमबीए इन इंडिया

To listen to explicit episodes, sign in.

Stay up to date with this show

Sign in or sign up to follow shows, save episodes, and get the latest updates.

Select a country or region

Africa, Middle East, and India

Asia Pacific

Europe

Latin America and the Caribbean

The United States and Canada