पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ गई है. इस घटना के बाद भारत ने पाक़िस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं. कई देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारत के साथ एकजुट होने की बात कही है. दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में मेलोनी को तेज-तर्रार भाषण देते हुए देखा जा सकता है. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि मेलोनी ने अपने इस भाषण में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
Informações
- Podcast
- Canal
- FrequênciaDiário
- Publicado1 de maio de 2025 às 14:22 UTC
- Duração4min
- ClassificaçãoLivre