
Flower Toast Recipe: वायरल हो रही है फ्लावर टोस्ट की रेसिपी, आपने ट्राई की क्या
Flower Toast: सुबह नाश्ते में कई लोग ब्रेड टोस्ट (Bread Toast) खाना पसंद करते हैं. अगर आप भी उन्ही में से हैं और ट्रेडिशनल टोस्ट की जगह कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो आप वायरल हुए फ्लावर टोस्ट को ट्राई कर सकते हैं. फ्लावर टोस्ट बनाने की रेसिपी (Recipe of Flower Toast) इस टोस्ट को बनाने के लिए गार्लिक बटर, ऑरिगैनो, चिली फ्लेक्स और कुछ धनिया पत्ती लें. इसे अच्छे से मिलाएं, ब्रेड के एक स्लाइस पर फैलाएं और ब्रेड के आधे किनारे काट लें. अब इसके किनारों को एक-दूसरे पर ओवरलैप करके फूल जैसी शेप बनाएं. इसे फ्राइंग पैन या माइक्रोवेव में टोस्ट करें. बस फ्लावर शेप का ब्रेड टोस्ट रेडी है. आप इसे अपनी पसंदीदा चाय या कॉफी के साथ एंजॉय कर सकते हैं. बिना ब्रेड के बनाएं सैंडविच (Sandwich without Bread) इसके अलावा आप बिना ब्रेड के सैंडविच बना सकते हैं. बिना ब्रेड के सैंडविच बनाने के लिए सूजी में स्वादानुसार नमक और दही मिलाएं. अब इसमें पानी डालकर मिक्स करें. एक पैन में तेल गर्म करें. इसमें हींग, लाल मिर्च, उडद दाल, चना दाल, अदरक, सरसों, कड़ी पत्ता, हरी मिर्च डालकर मिक्स करें. अब इस तड़के को बैटर में डालकर मिक्स करें. फिर इसमें 2 चम्मच इनो डालकर मिक्स करें. अब एक टोस्टर लें और उसमें तेल डालकर बैटर डालें. टोस्टर बंद करके पकने के लिए छोड़ दें. अब गर्मा-गर्म सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें. यह भी देखें: Creamy Paneer Recipe: नहीं करनी पड़ेगी ज़्यादा मेहनत, 10 मिनट में बनाएं लज़ीज़ क्रीमी पनीर
Informações
- Podcast
- Publicado2 de outubro de 2023 às 12:52 UTC
- Duração1min
- ClassificaçãoLivre