Varun Dhawan अपनी पत्नी Natasha के साथ डिनर डेट पर हुए स्पॉट, दोनों के लुक ने जीत फैंस का दिल
लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा से शादी करने के बाद वरुण धवन अपना क्वालिटी टाइम अपनी पत्नी के साथ गुजारते हैं. अब हाल ही में वरुण धवन ने अपनी वाइफ नताशा के साथ डिनर डेट एन्जॉय किया. कपल को मुंबई के एक रेस्तरां से बाहर निकलते देखा गया था. दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा और आगे बढ़ें. वरुण काफी हैंडसम लग रहे थे वहीं नताशा क्यूट व हॉट लग लग रही थी. इस कपल को देखकर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. वरुण धवन मशहूर फिल्म निर्देशक डेविड धवन के बेटे होने के कारण लोकप्रिय हो सकते हैं, लेकिन 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' अभिनेता ने धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से हिंदी फिल्म उद्योग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. माई नेम इज़ खान में सहायक निर्देशक के रूप में काम करने के बाद, अभिनेता ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। कुछ साल पहले, वरुण ने 24 जनवरी, 2021 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड, फैशन डिजाइनर नताशा दलाल से शादी की थी. वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही एक्शन-ड्रामा फिल्म 'वीडी 18' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में एक्टर के साथ कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी भी नजर आएंगी. ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल 31 मई को रिलीज हो सकती है. 'वीडी 18' फिल्म के निर्देशक एटली हैं, ऐसे में यह पहली बार होगा जब एटली और वरुण साथ काम कर रहे हैं. ये भी देखें: 'Fighter' के सेट से Hrithik Roshan की तस्वीर हुई वायरल, डायरेक्टर Siddharth Anand संग आए नजर
Informations
- Émission
- Publiée3 octobre 2023 à 06:51 UTC
- Durée27 s
- ClassificationTous publics