Rahasya Ki Raat With Akriti

Rahasya Ki Raat With Akriti
AUDIO PITARA AD FREE

Ad free and exclusive episodes from all our shows

US$4.99/month or US$49.99/year

अपराध की शुरुआत बारिश और हल्की हवाओं के बीच शहर में एक बड़े बिजनेसमैन की गाड़ी रोड पर बहुत तेज बहुत तेज स्पीड में सड़क पर दौड़ रही थी। एक अकस्मात एक्सीडेंट उसके अतीत का पर्दा उठाता है, और जीत को एक रहस्यमय हत्या का संकेत मिलता है। जीत के पास जाने पर वह एक चौंकाने वाला राज खोलता है, जो उसके जीवन के अद्भुत और खतरनाक रहस्यों को जुड़ता है। क्या जीत उस आदमी की वजह से हुई हत्या का पता लगा सकेगा, और वह खास चीज कैसे प्राप्त कर चुका था? इस एक्शन-पैक्ड रहस्यमय कथा में जुटें और जीत के साथ उसके अतीत की उजागरी में शामिल हो सिर्फ रहस्य की रात with आकृति ऑडियो पिटारा पर.

  1. 8 APR

    EP 24 - जीत का डर

    जीत मीरा से बात करना चाहता था इसलिए उसने काम के लिए उसे अपने कमरे में बुलाया और एक बार फिर उसे एक्सीडेंट की उसने सारी जानकारी ली पर इस बार मीरा ने गोली का भी जिक्र किया मीरा के पूछने पर जितने उसे बताया कि उसके पास एक वीडियो क्लिप है जिसमें उनके एक्सीडेंट की डिटेल्स है जीत ने मीरा से उसके जाने वालों और कुछ दुश्मनों के बारे में पूछा है क्योंकि उस वीडियो में वह सिर्फ मीरा को लेकर जाना चाहते थे पर मीरा ने  इस बात से साफ मना कर दिया कि वह किसी को नहीं जानती है उसके परिवार में कोई है ही नहीं और हो सकता है की हमला उन पर जितने भी मॉडल से हुए हैं उनमें से किसी परिवार में कराया हो जीत से मीरा ने पूछा की क्या हम पुलिस FIR करेंगे पर जीत ने इस बात से इनकार कर दिया कि हम ऐसा नहीं कर सकते अचानक उनके घर  कुछ पुलिस वाले आए पर जीत के दादु ने अपनी पहचान का इस्तेमाल करते हुए केस बंद करने को कह दिया क्या पुलिस वाले जीत को जाने देंगे और इसके को बंद कर देंगे और आखिर कौन था वह जिसने जीत पर हमला कराया Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices

    12 min
  2. 1 APR

    EP 23 - मीरा का अतीत (Part 02)

    अगली सुबह, जब जीत ने आँखें खोलीं, वह हॉस्पिटल में था। उसके पास मीरा को छोड़कर उसके परिवार के सभी लोग थे। लेकिन जीत का पहला सवाल मीरा के बारे में था। पिछली रात, जब उसकी दुर्घटना हुई थी, तब उसके साथ सिर्फ मीरा ही थी। पर उसके परिवार ने उसे बताया कि मीरा डॉक्टर के पास अपनी चोटों का इलाज करवाने गई है। जब जीत और मीरा ने कुछ बातें की, तो मीरा कमरे से बाहर चली गई और दोनों अपने कमरों में आराम कर रहे थे। मीरा के अनुपस्थिति से दादू को चिंता हुई, इसलिए उन्होंने मीरा की एक दोस्त को फोन कर आराम करने का कहा, और फिर बाकी सभी लोग जीत और मीरा के साथ घर आ गए। इससे स्पष्ट होता है कि मीरा की एक अच्छी दोस्त है, और क्या वह मीरा से मिलने जीत के घर आएगी, यह अभी तक निश्चित नहीं है। Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices

    14 min
  3. 26 FEB

    EP 22 - मीरा का अतीत

    अगली सुबह जीत की आँख हास्पिटल मे खुली तब उसके पास मीरा को छोड़कर उसके परिवार के सभी लोग थे पर जीत ने    सबसे पहले मीरा के बारे में पूछा क्योंकि पिछली रात जब उसका एक्सीडेंट हुआ था तब उसके साथ सिर्फ मीरा ही थी पर उसके परिवार के लोगों ने उसे बताया कि वह अपनी चोटों का इलाज कराने डॉक्टर के पास गई हुई है वापस आकर जीत और मीरा कुछ बातें की और फिर मीरा कमरे से बाहर चली गई और दोनो अपने कमरे मे आराम कर रहे थे उसके परिवार से मीरा को कोई मिलने नही आया ये बात दादू को बहुत लगी तो उससे मिलने चले गये और उससे इस बारे मे पुछ लिया पर उसकी बात सुनकर दादु को बहुत बुरा लगा फिर दादु ने मीरा की दोस्त को फोन कर दिया और उसे आराम करने का बोल कर वहा से चले गये फिर बाकी सभी लोग जीत और मीरा को लेकर घर आ गये ताकी वो जीत की देखभाल और अच्छे से कर पाए तो आखिर कौन है मीरा की दोस्त और क्या वो मीरा से मिलने जीत के घर आएगी ? Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices

    12 min
  4. 19 FEB

    EP 21 - पहेली

    पुलिस वालो के लिए मीरा अब एक रहस्य की तरह थी जिसका ना तो वो फोन एक्सेस कर पा रहे थे ना कोई डिटेल पता कर पा रहे थे ना ही उसका कोई सोशल मीडिया आकाउनट था और ये सब अजीब हो भी क्यो ना आखिर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आज कल सब होते है और किसी के भी बारे मे आसानी से पता किया जा सकता है आजकल इतने ज्यादा विकल्प जो है पर ये लड़की तो कही नही थी जैसे किसी ने बहुत चालाकी से उसका अतीत मिटा दिया हो एकदम नयी पहचान ना ज्यादा दोस्त ना जानने वाले आखिर कोई ऐसे कैसे रह सकता है  या फिर कोई सोची समझी चाल की उसका अतीत कही छुपा दिया हो और बिना सबूत उसे कस्टडी मे नही ले सकते थे और पुलिस वाले खुद पर बढ़ते दबाव को भी लेकर परेशान हो गये थे जीत को ये सब सुनकर लगा की मीरा बहुत शांत लड़की है फिर भी जीत मीरा के बारे मे पता करना चाहता था इसलिए उसने दादु के दोस्त को फोन किया और उसे मीरा के बारे मे पता करने को कहा पुलिस और जीत दोनो अपने तरफ से पुरी कोशिश कर रहे थे की कुछ पता चल जाये पर मीरा रोज की तरह अपने कामो मे लगी थी इन सारी चीजो से मीरा को कोई फर्क नही पड़ रहा था दादु के दोस्त से ये सुनने के बाद की वो जर्नल शेखावत के घर जाने वाले है जीत के मन मे बहुत कुछ चल रहा था आफिस मे बहुत देर तक काम करने के बाद जीत ने मीरा को घर छोड़ने के लिए कहा और दोनो साथ मे घर के लिए निकल गए पर क्या दोनो सुरक्षित घर पहुंच पाएगे और आखिर क्या पता चलेगा दादु के दोस्त को ? Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices

    13 min
  5. 12 FEB

    EP 20 - Police Ki Pareshani

    मिशा मीरा और जीत से पूछताछ करने के बाद पुलिस को इन तीनो पर थोड़ा शक हो रहा था इसलिए तीनो को बिना कुछ बोलकर वहां से जाने के लिए कह दिया और उनके फोन को ट्रैप करने को कहा गया पुलिस  उन तीनों के फोन को ट्रैप कर रही थी पर धीरे-धीरे पूरी टीम को पता चला कि वह जीत और मिशा के फोन को तो ट्रैप कर पा रहे हैं पर वह मीरा के फोन को ट्रैप नहीं कर पा रहे हैं वह जब भी उसके फोन को एक्सेस करते हैं तो वह 2 मिनट में ही उसके फोन को एक्सेस को खो देते हैं यह सब उनके लिए काफी अजीब था और कुछ देर काम करने के बाद उन्होंने  जीत के फोन का भी एक्सेस खो दिया कुछ देर बाद तीसरे नंबर के साथ भी यही हुआ की बात पुलिस के लिए काफी अजीब थी इतना बड़ा साइबर सिस्टम होने के बाद भी वह किसी तीन नंबर को ट्रैप नहीं कर पा रहे थे ना तो उनकी डिटेल निकाल पा रहे थे पुलिस ने मीरा को एक फोन किया सिर्फ यह जानने के लिए की क्या उन्हें इस फोन की डिटेल मिलती है पर  उन्हें उस फोन की कोई डिटेल ही नहीं मिली पर यह से चीज उन्होंने बाकी दो नंबर्स पर आजमाएं उन्हें जीत के फोन की तो सारी डिटेल मिली और उसकी बहन की भी पर उन्हें मीरा के फोन की कोई डिटेल नहीं मिली और यह सारी चीज अब उसे और इस केस में फंसा रही थी और  पुलिस के पूरे साइबर सिस्टम हैक हो चुका था जिसे उन्हें ठीक करने में काफी टाइम लग गया और अब उसने इस बात का यकीन था कि कोई और भी है जो इस केस पर बहुत बारीकी से  काम कर रहा है जो या तो मीरा से जुड़ा हुआ है या मीरा उसके बारे में कुछ जानती है जो उन्हें बाता नहीं रही और इधर जीत को मीरा की उसे दोस्त पर शक हो रहा था जो की उसके पास उसे दिन ऑफिस के नीचे खड़ी थी उसे लग रहा था कि यह वही लड़की है जो उसके पास खत वह गिफ्ट और अश्वि की कुछ डिटेल्स छोड़कर गई थी पर कैसे और किस तरह से जीत अब इन सारी चीजों का पता लगाएगी और क्या पुलिस इस केस को सुलझा

    14 min
  6. 5 FEB

    EP 19 - Judti Kadiya

    दिल्ली और जयपुर दोनों जगह हुए मर्डर केस को पुलिस एक दूसरे से जोड़ तो रही थी पर अभी उसे इस बात पर संदेह कर रहे थे वह इस बात पर कोई खास निर्णय नहीं ले पाए थे क्योंकि पहले हुए दोनों मर्डर केस में उन्हें पर्ची मिली थी वह जयपुर में वह मर्डर केस में नहीं मिली थी पर तीनों मर्डर केस पर जितने भी चाकू के निशान थे और जितने भी ऊपरी ऊपरी घाव एक जैसे थे और उधर जीत विक्रम के पिता को एक जैकेट मिला जिसमें उन्हें वह सिम पर्ची मिले जिस पर सुकून लिखा हुआ था पर उन्हें यह बात समझ नहीं आई पर फिर उन्होंने यह बात पुलिस को बताई और पुलिस ने कंफर्म कर दिया कि तीनों मडर केसेस किसी एक ही इंसान ने किए हैं जो कि शायद बहुत सरफिरा या पागल सा है आखिर क्यों कोई किसी को मारेगा और उसे इस तरह का कोई पर्ची लिखकर देगा आखिर इस शब्द का तीनों मर्डर केस से क्या संबंध था पुलिस के लिए यह बात समझने अब और भी मुश्किल होता जा रहा था इधर डॉक्टर सिंह नाम बाकी दोनों बॉडी मिलने के बाद उनकी जांच की और पुलिस वालों को बताया कि इन दोनों बॉडी में भी वही केमिकल इस्तेमाल हुआ है पर कोई किसी को इतनी बुरी तरह से क्यों मारेगी पर पुलिस के पास  मिशा मीरा और जीत से पूछताछ करने के अलावा कुछ और नहीं बचा था पुलिस ने तीनों को वहां बुलाया  उन तीनों ने जयपुर पहुंचकर एक दूसरे से मिले कर और मीरा ने मिशा को ठीक से समझा दिया था कि उसे क्या और कैसे बोलना है और मिशा भी यह जानती थी कि अगर उसने थोड़ी सी भी गलती की तो वो इस केस में बहुत बुरा फंस जाएगी पर इन तीनों के वहां पहुंचते ही इन्हें एक साथ देखकर तो पुलिस वाले ही दंग रह गए थे क्योंकि यही तीनों वह लोग थे जिन्होंने पहली और आखिरी बॉडी सबसे पहले देखी थी तो अब क्या पुलिस वालों का इन तीनो पर शक और गहरा हो जाएगा और आखिर कौन है जो इन तीनों के अलावा उसे मर्डर केस को जानता है और क्यो

    14 min
  7. 29 JAN

    EP 18 - Murder Ki Asli Wajah

    इधर जयपुर में डॉक्टर की टीम ने विक्रम की बॉडी की जांच करनी शुरू कर दी थी बहुत देर तक उसकी बॉडी की जांच करने के बाद भी उन्हें कुछ खास नहीं मिला तब डॉक्टर की टीम के हेड डॉक्टर सिंह ने एक ब्रेक लेने का सोचा और उन्होंने थोड़ी देर अपने कंप्यूटर पर कुछ यह सर्च किया और कुछ देर बाद उन्होंने और फिर उन्हें कुछ ऐसा मिला जो किसी और को समझना थोड़ा मुश्किल था जब उन्होंने पुलिस वालों से बातचीत की उन्हे कुछ ऐसा मिला है  इस आदमी का इम्यून सिस्टम पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है उसके बाल जो की बहुत ज्यादा टूट चुके थे और उसका बॉडी की स्किन भी काफी खराब हो चुकी थी यह सब किसी खास और रेयर तरह के केमिकल की वजह से हो रहा था और यह सारी बातें सुनकर पुलिस की टीम जो पहले से ही परेशान थी अब और इस केस में फंस गई थी डॉक्टर सिंह ने उसे बताया यह कितना रेयर केमिकल है जो शायद हमारे देश में मिलना भी इतना आसान नहीं है और पुलिस वालों ने जितना विक्रम के बारे में सुना था उन्हें कुछ ऐसा पता नहीं चला था जिसकी वजह से कोई उसे इतनी बुरी तरह से मार दे और फिर अभी उन पर पहले के दो केस का भी भार था और वह जितना जल्दी से जल्दी इसके इसको सॉल्व कर देते हैं उतना उनके लिए अच्छा होता और अभी पुलिस को दिल्ली में हुए दोनों मर्डर केस का भी जांच करना था और अभी तक उन्हें विक्रम की बॉडी में लगे उसे चाकू कभी कहीं पर खबर नहीं थी और वह मिलता भी कैसे उसे तो मीरा अपने साथ ले गई थी पर अब शायद यह इतना आसान नहीं था तो आखिर कौन से केमिकल्स थे और क्यों विक्रम का खून किसी ने इतने बुरे तरीके से किया था और इन सब चीजों से जीत का क्या लेना देना था और क्या मीरा भी इस केस से जुड़ी हुई थी Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices

    14 min
  8. 22 JAN

    EP 17 - Mystery Girl Ki Dost

    मीरा अपने कामों में बिजी थी और उधर जीत भी अपने कामों में लगा हुआ था और उधर कंपनी के बाकी लोग   उससे बहुत कायदे से पेश आ रहे थे क्योंकि किसी को भी अपनी नौकरी नहीं गवानी थी और इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण उन्होंने सुबह ही देखा था शाम को जीत ने मीरा के कामों से फ्री होने के बाद उसे पूछा कि क्या हुआ उसे घर छोड़ दे पर मेरा नहीं इस बात से मना कर दिया उसने कहा कि वह अपनी एक दोस्त के साथ चली जाएगी उधर जीत को लगाया कि अब अपना ध्यान रख सकती है तो उसने अपने कुछ काम कुछ फाइल्स को देखा और वह अपनी ऑफिस से उतर कर अपने घर जाने के लिए तैयार किया था पर तभी उसकी नजर मीरा पर पड़ी जो ऑफिस के बाहर किसी लड़की से बात कर रही थी उसे लड़की ने जींस और हुडी डाली हुई थी जिसकी वजह से उसका चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ था जीत उसे लड़की को देखते ही काफी परेशान हो गया था उसे लगा कि वही लड़की है जो उसे पहली बार मिली थी जिसे उसके गाड़ी में वह किताबें रखी थी पर जब तक जीत मीरा के पास जाता है वह अपनी दोस्त के कार मे उसके साथ बैठकर वहां से चली गई थी जीत अपने घर जा रहा था तभी उसे रास्ते में वह दो पुलिस ऑफिसर दिखे जो पहले हुए दो मर्डर केस पर काम कर रहे थे जीत ने अपनी कार को रोका और उनसे बात करने के लिए आगे चला गया जीत को देखकर और उससे कुछ बातें करने के बाद उस ऑफिसर ने जीत को जयपुर में हुए मर्डर केस के बारे में पूछा जीत ये सब सुनकर परेशान हो गया था क्योंकि उसके इसमें जीत की बहन भी फंस सकते थे पर वह सारी चीजों के बारे में और जानना भी चाहता था उस पुलिस वालों ने बताया कि वह मर्डर भी इस मर्डर से जुड़ा हुआ है और अब उसे मर्डर की जांच दोबारा से की जाएगी क्योंकि वह आदमी जो तीसरा मर्डर है जो जयपुर में हुआ था काफी बड़ा आदमी और उसकी पहचान भी की जा चुकी है  और क्या डाॅ कुछ ऐसा बता पाएगे जिससे इसके एक नई कड़ी सामने आ

    14 min

Shows with Subscription Benefits

  • "Horror Nights with Amit Deondi '' you will hear spooky tales, haunting incidents and mysteries that will chill your soul. Get lost in this dark night with these scary stories and listen to the “Audio Pitara”. #horror #nights #series #short #horror #stories #explore #fear #dark #human #psyche #haunting #journey #audiopitara #sunnazaroorihai #fiction #drama If you've encountered personal horror experiences or have intriguing stories to share, send them over to my Instagram ID @amitdeondi. We'll draw inspiration from your submissions and feature them in our show through compelling narration.

  • Step into the enchanting world of spirituality with 'Adhyatmik Kathaein.' Let the soothing narration by Priyanka Singh be your guide on this profound journey. In each episode, we delve into the depths of ancient wisdom and share timeless stories illuminating the path to inner peace and enlightenment. Join Priyanka as she unravels the mystical tapestry of the human spirit and our connection to the divine. Embark on this transformative voyage with 'Adhyatmik Kathaein,' exclusively on Audio Pitara. It's time to listen, learn, and evolve together. Please tune in and discover the hidden treasures of spirituality with us.

  • Dive into the thrilling world of Inspector Veer Singh, a seasoned detective with a keen mind and an unyielding sense of justice. In each gripping episode, From the first clue to the final revelation, you'll be hooked by the suspense, drama, and unexpected twists that make "Inspector Veer Singh" an audio experience like no other. Whether it's tracking down a notorious kidnapper, uncovering hidden motives behind a murder, or piecing together complex puzzles, Inspector Veer Singh's relentless pursuit of truth and justice will leave you captivated and craving more.Tune in to Audio Pitara app for your dose of riveting crime-solving adventures and experience the brilliance of Inspector Veer Singh.

  • हर घर में कौनो कौनो बात पर झगड़ा होला…… कबो कबो ई झगड़ा ना रगड़ा होला और रगड़ा होते होते फेर झगड़ा हो जाला….. ईहे छोट मोट झगड़ा से बनल बा ई सिरीज़…. ई शो के माध्यम से लेखक और वाचक अपन अनुभव साझा कइले बाड़े…. जाने ला सुनी हमार शो “झगड़ा – घर घर के कहानी” सिर्फ़ ऑडियो पिटारा पर रऊआ सब के ई शो कइसन लागल कॉमेंट्स में ज़रूर बताईं और सब के साथ ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करी……ऐसे ही मज़ेदार पॉडकास्ट और शो सुनी सिर्फ़ ऑडियो पिटारा पर

  • Welcome to "Boost Your Career Podcast," the go-to podcast for valuable insights on career development, corporate dos and don'ts, and unlocking your professional potential. Join Paul as we explore actionable strategies to propel your career forward. Whether you're a seasoned professional or just starting out, our episodes offer practical tips to enhance your skills and navigate the corporate landscape. Subscribe now for a regular dose of career wisdom, and don't forget to rate and review. Elevate your professional journey with "Boost Your Career Podcast" exclusively on Audio Pitara.

  • Step into the riveting world of India's struggle for freedom with the charismatic Manni Sharma in "Azadi ke Deewane." This captivating podcast transcends time, offering an immersive journey through the extraordinary lives of fearless freedom fighters who shaped the destiny of a nation. Hosted by the incomparable Manni Sharma, each episode unravels the intricate details of the heroes' struggles, their unwavering dedication, and unparalleled achievements in the pursuit of independence. With in-depth interviews, historical insights, and compelling narratives, this show not only pays homage but also illuminates the indomitable spirit that forged an independent India. Delve into the stories of sacrifice and heroism, experiencing the profound impact these individuals had on the nation's history. Be inspired by the indelible mark they left, as their resilience and determination continue to echo through time. Join us on this remarkable journey to celebrate the enduring legacy of these extraordinary individuals. Discover the hidden gems of our history, and be part of a community that cherishes and preserves the indomitable spirit of those who fought for freedom. Subscribe now to "Azadi ke Deewane," exclusively on Audio Pitara. Let Manni Sharma guide you through a historical odyssey that transcends generations. Don't miss out on this unique opportunity to connect with the past and draw inspiration for the future. 🎙️ Host: Manni Sharma 📌 Topics: Indian Independence, Freedom Fighters, Historical Narratives 🔍 Keywords: Freedom Struggle, Indian History, Independence Movement 📍 Follow us on Instagram: Audio Pitara

AUDIO PITARA AD FREE

Ad free and exclusive episodes from all our shows

US$4.99/month or US$49.99/year

About

अपराध की शुरुआत बारिश और हल्की हवाओं के बीच शहर में एक बड़े बिजनेसमैन की गाड़ी रोड पर बहुत तेज बहुत तेज स्पीड में सड़क पर दौड़ रही थी। एक अकस्मात एक्सीडेंट उसके अतीत का पर्दा उठाता है, और जीत को एक रहस्यमय हत्या का संकेत मिलता है। जीत के पास जाने पर वह एक चौंकाने वाला राज खोलता है, जो उसके जीवन के अद्भुत और खतरनाक रहस्यों को जुड़ता है। क्या जीत उस आदमी की वजह से हुई हत्या का पता लगा सकेगा, और वह खास चीज कैसे प्राप्त कर चुका था? इस एक्शन-पैक्ड रहस्यमय कथा में जुटें और जीत के साथ उसके अतीत की उजागरी में शामिल हो सिर्फ रहस्य की रात with आकृति ऑडियो पिटारा पर.

More From Audio Pitara

To listen to explicit episodes, sign in.

Stay up to date with this show

Sign in or sign up to follow shows, save episodes and get the latest updates.

Select a country or region

Africa, Middle East, and India

Asia Pacific

Europe

Latin America and the Caribbean

The United States and Canada