Commonwealth Games 2022

Lawn Bowls, वो खेल जिसमें इतिहास का पहला मेडल आने जा रहा है: CWG 2022, Ep 03

कॉमनवेल्थ गेम्स का चौथा दिन. भारत ने मेडल्स का छक्का लगा दिया है. और मेडल टैली में छठे स्थान पर कायम है. ऑस्ट्रेलिया 52 मेडल्स और इंग्लैंड 34 मेडल्स के साथ पहले और दूसरे पायदान पर है. तो देश के लिए तीसरा गोल्ड लाने वाले अचिंता शेउली कौन हैं, कितना संघर्ष भरा रहा है उनका जीवन, मेडल जीतने के बाद उन्होंने क्या कहा और वो कौन सा खेल है जिसमें पहली बार पदक आने जा रहा है, इसके अलावा आज के बड़े मुक़ाबलों की बात और कुछ इंडियन कुछ एथलीट्स के इंटरव्यू, सुनिए इस पॉडकास्ट में सूरज पांडेय, नितिन श्रीवास्तव और कुमार केशव के साथ.