cricketer view

sisodia

today cricket, match,live cricket, match today,today cricket match, india livecricbuzz, live score, cricket match, today livetoday cricket match iplView all 7,678 keywordswho is the winner of today's cricket matchis there a cricket match today is there any cricket match today,who won the cricket match todaywho will win today cricket match,View all 362 keywordstoday match cricket matchcricket match live cricket match,current cricket match,today cricket matchs, क्या भारतीय टी 20 टीम मैच में performance से आप खुश है

Episodes

  1. 18/02/2025

    icc champion trophy

    भारतीय क्रिकेट टीम के तमाम मैचों के दौरान बेहतरीन विश्लेषण के लिए मेरे इस चैनल sportcricketwatch को SUBSCRIBE करना बिल्कुल भी ना भूलें...मेरी कोशिश टीम India के हर मैच में सटीक विश्लेषण के साथ-साथ बिना किसी भेदभाव के हर मैच में खिलाड़ियों से ऊपर टीम India को Support करना है...इसलिए आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप मेरे इस चैनल सब्सक्राइब कर मेरा साथ दें arating @sportcricketwatchpodcastsubscribers    / @sportcricketwatchpodcast  69 video stournament. This video wraps up the breathtaking results, highlighting unforgettable performances, nail-biting finishes, and the players who stole the spotlight in Champions Trophy 2025. Join us as we relive the hype, the heartbreak, and the triumphs of each match. Whether you're cheering for Pakistan, India, or South Africa, this recap is a must-watch for every cricket fan! ⚾ Don't forget to LIKE, COMMENT, and SUBSCRIBE for more cricket action! podcastindian team champions trophy scheduleindia vs pakistan match scheduleindian team net practice in dubaiindian team playing 11 against bangladeshindian team preparation todayrohit sharma batting in netsindian team batting in netsvirat kohli practice in dubaihardik pandya practice in dubai

    8 min
  2. 11/11/2024

    BORDER GAVASKER TROPHY

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। साल 1996 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और एलन बॉर्डर के नाम पर इस सीरीज का नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी रखा गया था। पहले इसमें चार टेस्ट होते थे, लेकिन नए चक्र में इसमें एक टेस्ट और बढ़ाया गया और अब इस सीरीज में पांच मुकाबले खेले जाएंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर खेलने जा रही है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया धरती पर खेली गई पिछली दो टेस्ट सीरीज में भारत ने जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार टीम के सामने कई चुनौतियां हैं। घर में मिली न्यूजीलैंड से हार हाल ही में भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आई न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों में सूपड़ा साफ कर इतिहास रच दिया था। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत अपने ही घर में एक भी मैच जीतने में नाकाम रहा और पहली बार अपनी जमीन पर तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारत ने 12 वर्षों में पहली बार अपनी जमीन पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ नाकाम रही बल्लेबाजी भारत और न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज वैसे तो मुख्य रूप से गेंदबाजों के नाम रही, लेकिन रन बनाने के मामले में टीम इंडिया मेहमानों से भी पीछे रही। टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा ने छह पारियों में केवल 91 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने छह पारियों में महज 93 रन ही बना पाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जरूर थोड़ी हिम्मत दिखाई और सीरीज में सबसे ज्यादा 263 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर बल्लेबाजों के लिए चुनौती और भी कड़ी रहने वाली है।

    1 min
  3. 24/07/2024

    sportcricketwatch news

    भारत के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को 16 सदस्यीय टी-20 टीम का ऐलान किया। टी-20 की कमान चरिथ असलंका को सौंपी गई है। हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में खराब परफॉरमेंस के कारण पूर्व कप्तान वनिंदू हसरंगा ने कप्तानी छोड़ दी थी। 18 जुलाई को BCCI ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी। श्रीलंका में टीम इंडिया 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला पल्लेकेले में 27 जुलाई को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से कोलंबो में होगी। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2021 में श्रीलंका का दौरा किया था। टीम ने 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। तीन मैचों की वनडे सीरीज इंडिया ने 2-1 से जीती थी। टी-20 सीरीज में भारत को 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी। चरिथ असलंका बने नए कप्तान 11 जुलाई को वनिंदू हसरंगा के कप्तानी छोड़ने के बाद चरिथ असलंका को श्रीलंका की टी-20 टीम का नया कप्तान बनाया गया हैं। चरिथ असलंका ने इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों में कप्तानी की थी। जिसमें उन्हें 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा था। वनडे की कप्तानी पहले से ही कुसल मेंडिस के पास हैं। वहीं टेस्ट की कमान धनंजय डी सिल्वा के हाथों में हैं। भारतीय टीम श्रीलंका पहुंची सोमवार को भारतीय टीम 3 टी-20 मैच खेलने के लिए कैंडी पहुंच गई। 27 जुलाई को पहला टी-20 मैच पल्लेकेले में खेला जाएगा। वहीं 3 मैचों की वनडे सीरीज प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में 2 अगस्त से खेली जाएगी। दोनों टीम के स्क्वॉड श्रीलंका का टी-20 स्क्वॉड : चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कमिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेललागे, महेश थीक्षणा, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो। श्रीलंका दौरे के लिए भारत का टी-20 स्क्वॉड : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज। श्रीलंका दौरे के लिए भारत का वनडे स्क्वॉड : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा। भारतीय कोच गंभीर का पहला असाइनमेंट गौतम गंभीर पहली बार भारतीय टीम के कोच बनें हैं। बतौर भारतीय कोच गंभीर का यह पहला असाइनमेंट होगा। 42 साल के गंभीर ने द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जगह ली है। द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया। गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा। रोहित और विराट वनडे टीम में रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली वनडे टीम का हिस्सा हैं। रोहित और कोहली ने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भारत के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है। इसके साथ ही वनडे टीम में पहली बार हर्षित राणा और रियान पराग को जगह मिली है। रियान ने भारत के लिए टी-20 खेला है। वहीं हर्षित ने अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है।

    5 min
  4. 16/03/2024

    IPL 2024 के पहले चरण का शेड्यूल

    17वें सीजन का पहला फेज 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच खेला जाएगा। इस दौरान 17 दिन में 21 मैच खेले जाएंगे, इनमें 4 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) शामिल होंगे। ओपनिंग मैच 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।लोकसभा चुनाव को देखते हुए IPL को दो फेज में कराने का फैसला किया है। BCCI ने पहले फेज का शेड्यूल जारी कर दिया है, जो 22 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगा। पूरा टूर्नामेंट में भारत में ही हो, हालांकि बैकअप के तौर पर UAE को ऑप्शन में रखा है। एक BCCI अधिकारी ने कहा कि अभी पूरी उम्मीद है कि भारत में ही पूरा टूर्नामेंट हो। कुछ फ्रेंचाइजी बैकअप ऑप्शन के तौर पर UAE को देख रही हैं। इसलिए वे खिलाड़ियों से पासपोर्ट भी मांग कर रही फ्रेंचाइजी अपने स्तर पर बैकअप के रूप में खिलाड़ियों से पासपोर्ट मांग रही हैं। बोर्ड उन्हें ऐसा करने से रोक भी नहीं सकता। जहां तक अधिकारियों के UAE जाने की बात है तो वे ICC मीटिंग के लिए वहां गए थे, जो गुरुवार और शुक्रवार को हुई।BCCI अधिकारी दुबई गए हैं। वहीं इस सप्ताह ICC की मीटिंग भी दुबई में हो रही है।इससे पहले 2019, 2014 और 2009 के सीजन में भी चुनाव को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल जारी किया गया था।2019 में चुनाव के बाद टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया गया था।

    5 min
  5. 03/02/2024

    iind test who is best

    इंग्लैंड की पारी 253 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर सिमट गई है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 143 रन की बढ़त ली है। जसप्रीत बुमराह ने जेम्स एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड की पारी समाप्त की।   इंग्लैंड का पहला  विकेट पर 72 रन गिरा कुलदीप यादव ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई है।उन्होंनेबेन डकेट को रजत पाटीदार के हाथों कैच कराया। डकेट ने 17 गेंद में चार चौकों की मदद से 21रन बनाए। इंग्लैंड को दूसरा झटका अक्षरपटेल ने इंग्लैंड को दूसरा झटका जैक क्राउली को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच दिया कराया। क्राउली ने 78 गेंद में 76 रन बनाए। अब ओली पोप के साथ जो रूट क्रीज पर हैं। 123 रन पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा है। जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को आउट किया। रूट ने 10 गेंदमें पांच रन बनाए। शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़ा। बुमराह ने पोप को आउट किया 136 रन पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा है। ओली पोप 55 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए जसप्रीत बुमराह नेउन्हें सटीक यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया। चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर 155/4 कप्तान बेन स्टोक्स पांच और जॉनी बेयरस्टो 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।  sportcricketwatch.blogpost.com 159 रन पर इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा जसप्रीत बुमराह ने जॉनी बेयरस्टोको शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। बेयरस्टो ने 39 में 25 रन बनाए। 38 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 172/5 है। 172 रन पर इंग्लैंड के छह विकेट गिरे 172 रन पर इंग्लैंड के छह विकेट गिर चुके हैं। बेन फोक्स 10 गेंद में छह रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इस मैच में यह कुलदीप की दूसरी सफलता है। अब बेन स्टोक्स के साथ रेहान अहमद क्रीज पर हैं। इंग्लैंड के सात विकेट गिरे 182 रन पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा है। रेहान अहमद 15 गेंद में छह रन बनाकर आउट किया कुलदीप यादव ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। इंग्लैंड का स्कोर 200 रन के पार सात विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड का स्कोर 200 रन के पार जा चुका था  इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने फॉलो ऑन का खतरा टाल दिया है। बेन स्टोक्स और टॉम हार्टले क्रीज पर हैं। 46 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 205/7 है। 229इंग्लैंड के आठ विकेट गिर चुके हैं। बेन स्टोक्स 54 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर सिमट गई है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 143 रन की बढ़त ली है। जसप्रीत बुमराह ने जेम्स एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड की पारी समाप्त की। इंग्लैंड का पहला विकेट पर 72 रन गिरा बेन डकेट को रजत पाटीदार के हाथों कैच कराया। डकेट ने 17 गेंद में चार चौकों की मदद से 21 रन बनाए। अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को दूसरा झटका जैक क्राउली को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच दिया कराया। क्राउली ने 78 गेंद में 76 रन बनाए। अब ओली पोप के साथ जो रूट क्रीज पर हैं। 24 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 119/2 है। 123 रन पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा है। जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को आउट किया। रूट ने 10 गेंद में पांच रन बनाए। शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़ा। ओली पोप 55 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए जसप्रीत बुमराह ने उन्हें सटीक यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया। चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर 155/4 कप्तान बेन स्टोक्स पांच और जॉनी बेयरस्टो 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। 159 रन पर इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा है। जसप्रीत बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। बेयरस्टो ने 39 में 25 रन बनाए। 38 बेन फोक्स 10 गेंद में छह रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अब बेन स्टोक्स के साथ रेहान अहमद क्रीज पर हैं। रेहान अहमद 15 गेंद में छह रन बनाकर आउट किया कुलदीप यादव ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।सात विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड का स्कोर 200 रन के पार जा चुका था इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने फॉलो ऑन का खतरा टाल दिया है। बेन स्टोक्स और टॉम हार्टले क्रीज पर हैं। 46 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 205/7 है। बेन स्टोक्स 54 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

    4 min
  6. 16/12/2023

    CRICKET NEWS

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन एकदिवसीय मैच की श्रृंखला का पहला मैच 17 दिसंबर 2023 को वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इस श्रृंखला में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन t20 मैच एवं तीन एकदिवसीय मैच और दो टेस्ट मैच खेलेगी  आप लोगों को 17 दिसंबर 2023 को होने वाले भारत और साउथ अफ्रीका एकदिवसीय मैच की पिच रिपोर्ट तथा प्लेइंग 11 के बारे में आप लोगों को जानकारी देने वाले हैं। भारत और साउथ अफ्रीका t20 कातीन मुकाबले खेलता जा चुका है जिसमें से दोनों टीम एक मैच जीती है पहला मैच में बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया वहीं दूसरी मैच में बारिश की संभावना के कारण भारतीय टीम ने 180 रन बोर्ड पर लगाए थे जिसमें बारिश के कारण साउथ अफ्रीका टीम को मात्र 15 ओवर में 151 रन बने थे जिसे साउथ अफ्रीका टीम ने मात्र 13 ओवर में ही मैच को अपने नाम कर लिया। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला ओडीआई मुकाबला वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बातें किया जाए तो यह पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है वहीं तेज गेंदबाज इस पिच पर विकेट लेने में सक्षम हो सकते है। इस पिच पर अब तक कुल 17 एक दिवसीय मुकाबला खेला जा चुका है जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम 41% जीत हासिल की है वही पीछा करने वाली टीम 59% जीत हासिल की है। भारत (प्लेइंग इलेवन) - रुतुराज गायकवाड़,साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, अवेश खान, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन एकदिवसीय मैच की श्रृंखला का पहला मैच 17 दिसंबर 2023 को वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स, ओटनील बार्टमैन tag podcast, today cricket, match,live cricket, match today,today cricket match, india livecricbuzz, live score, cricket match, today livetoday cricket match iplView all 7,678 keywordswho is the winner of today's cricket matchis there a cricket match today is there any cricket match today,who won the cricket match todaywho will win today cricket match,View all 362 keywordstoday match cricket matchcricket match live cricket match,current cricket match,today cricket matchs,todaycricketmatch

    2 min

About

today cricket, match,live cricket, match today,today cricket match, india livecricbuzz, live score, cricket match, today livetoday cricket match iplView all 7,678 keywordswho is the winner of today's cricket matchis there a cricket match today is there any cricket match today,who won the cricket match todaywho will win today cricket match,View all 362 keywordstoday match cricket matchcricket match live cricket match,current cricket match,today cricket matchs, क्या भारतीय टी 20 टीम मैच में performance से आप खुश है