Shri Ram Katha

राजकुमारों का शिक्षा ग्रहण

केवल सब्सक्राइबर
"श्री राम कथा" के तीसरे चरण में आपका स्वागत है। इस भाग में हम जानेंगे कि कैसे चारों राजकुमारों - राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न - के आने से पूरा राजमहल पुलकित हो उठा। बचपन से ही चारों भाइयों में बहुत प्रेम रहा। उन्होनें महर्षि वशिष्ठ के गुरुकुल में अपनी शिक्षा प्राप्त की और साथ ही उन्होनें शस्त्रों में भी महारत हासिल की। अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद जब वह चारों राजकुमार अयोध्या लौटे, तो नागरिकों ने उनके आगमन का प्रेमपूर्वक जश्न मनाया।  तो आइये सुनते हैं, "श्री राम कथा" का यह तीसरा अध्याय।  अधिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ:  https://chimesradio.com हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें फॉलो करें: https://www.instagram.com/vrchimesradio/ https://www.facebook.com/chimesradio/