बिहार चुनाव में आज महागठबंधन और NDA की तीखी बयानबाज़ी जारी रही. मुजफ्फरपुर और छपरा में पीएम मोदी ने राहुल गांधी के छठ बयान पर पलटवार किया, कांग्रेस ने 8 बागी नेताओं को निष्कासित किया, राहुल गांधी ने नालंदा में नीतीश कुमार पर हमला बोला, रोहिणी आचार्य ने तेज प्रताप के लिए प्रचार से इंकार किया, अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी, राबड़ी देवी ने केंद्र सरकार पर पूंजीपतियों को फायदा पहुँचाने का आरोप लगाया, सिवान में ASI की हत्या और मोकामा में दुलाल यादव की हत्या से माहौल तनावपूर्ण और राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दी. सिर्फ 5 मिनट में सुनिए बिहार चुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बरें.
Information
- Show
- Channel
- FrequencyUpdated daily
- Published30 October 2025 at 14:33 UTC
- Length5 min
- RatingClean
