कुआलालंपुर में राजनाथ सिंह ने आसियान बैठक में भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग पर सहमति बनाई, बिहार चुनाव से पहले NDA ने अपना संकल्प पत्र जारी किया, जिसे तेजस्वी ने जुमला कहा, दिल्ली दंगा केस में शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत पर सुनवाई 3 नवंबर तक टली, दिल्ली में 1 नवंबर से पुराने वाहनों की एंट्री पर रोक लगेगी, जिस पर ट्रांसपोर्ट सेक्टर ने चिंता जताई, जम्मू-कश्मीर में दो शिक्षकों को लश्कर से संबंधों के आरोप में बर्खास्त किया गया, अमेरिका ने ट्रंप-पुतिन बैठक रद्द की, ब्रिटेन में किंग चार्ल्स ने प्रिंस एंड्रयू का ख़िताब वापस लिया, चीन ने भारत को रेयर अर्थ मटेरियल्स आयात के लिए लाइसेंस दिए और भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 में भारत ने 126 रन का लक्ष्य दिया. सिर्फ 5 मिनट में सुनिए शाम 4 बजे तक की बड़ी ख़बरें.
Information
- Show
- Channel
- FrequencyUpdated daily
- Published31 October 2025 at 10:29 UTC
- Length6 min
- RatingClean
