आज़ादी की उड़ान

खरीदी गई जंग

Subscribers Only
अबकी बार अनाया खुद को पाती है बंगाल की एक शोरगुल भरी सड़क पर, और यहाँ उसे सब कुछ अजनबी सा लगता है। कपड़े अलग हैं, आवाज़ें अलग हैं, और हवा में भी कोई नई सी महक है। अनाया समझ ही नहीं पाती कि क्या हो रहा है, व्यापारी ऊँची आवाज़ में दाम लगा रहे हैं, उधर अंग्रेज़ सिपाही कदमताल करते हुए गुज़र रहे हैं, और इधर-उधर एक जगह फ़ोर्ट सेंट जॉर्ज नाम की जगह के बारे में फुसफुसाहट हो रही है। सब कहते हैं कि अंग्रेज़ यहाँ सिर्फ़ व्यापार के लिए आए हैं, लेकिन अनाया को साफ़ समझ आ रहा है कि यह सब कुछ और ही बनने वाला है। यहीं से उनकी ताक़त की असली कहानी शुरू होती है। Visit our website to know more: https://chimesradio.com