Bees Ka Dus

अफ़ग़ानिस्तान की स्पिन अटैक इस टूर्नामेंट की बेस्ट स्पिन अटैक है?: बीस का दस, Ep 04

सुपर-12 स्टेज से पहले स्कॉटलैंड का सफ़र शानदार रहा. लगातार तीन जीत के बाद बड़े धूम धाम से पहुंची थी यहाँ. लेकिन अफ़ग़ानिस्तान ने उनकी राह में रोड़े अटका दिए और 130 रनों के विशाल अंतराल से हराया है. तो अफ़ग़ानिस्तान की इस प्रचंड जीत के नायक कौन रहे, इससे किन टीमों के कान खड़े हो गए होंगे और क्या स्कॉटलैंड की टीम अपना खेल सुधार सकती है, सुनिए 'बीस का दस' के चौथे एपिसोड में मानस तिवारी, मोहम्मद इक़बाल और कुमार केशव के साथ.