हर साल नया फैशन आ जाता है. कभी ढीली पैंट का रिवाज चल पड़ता है तो कभी टाइट लेगिंग का. लेकिन यह फैशन रचता कौन है? वो कौन थी के इस एपिसोड में सुनिए कहानी उस महिला की जिसने तय किया कि औरतों का लिबास सिर्फ खूबसूरत ही नहीं आरामदायक भी होना चाहिए. यह कहानी है दुनिया की सबसे मशहूर डिजाइनर कोको शनैल की जिसने फैशन की दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए बदल कर रख दिया.
Information
- Show
- Channel
- Published18 September 2020 at 10:00 UTC
- Length20 min
- RatingClean
