Maurya Rajvansh Ki Gatha

1. आचार्य चाणक्य

स्वागत है आपका "मौर्य राजवंश की गाथा" के पहले भाग में जहां हम राजनीति और सत्ता के संघर्ष से लड़ते प्राचीन मगध की यात्रा करेंगे। जहां एक तरफ आप देश में परिवर्तन लाने की चाह रखने वाले चतुर रणनीतिकार आचार्य चाणक्य से मिलेंगे, तो वहीं दूसरी ओर आपकी मुलाक़ात होगी इस परिवर्तन को रोकने वाले एक शक्तिशाली शासक धनानंद से।   तो आइये जानते हैं कि इन दोनों के बीच की टकरार  का अंजाम क्या होगा।  अधिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ:  https://chimesradio.com हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें फॉलो करें: https://www.instagram.com/vrchimesradio/ https://www.facebook.com/chimesradio/