
गाँव से शहर तक: भारत के युवा AI से बदल रहे हैं भविष्य की तस्वीर
भारत में संयुक्त राष्ट्र सूचना केन्द्र (UNIC) ने 1M1B (1Million for 1Billion) संस्थान के साथ साझेदारी में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जहाँ भारत के कोने-कोने से आए युवा परिवर्तनकर्ता, अपने सपनों और संघर्षों की कहानियाँ लेकर आए. ये युवा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) जैसी नई तकनीक को केवल किताबों से आगे बढ़ाकर, ज़मीनी वास्तविकता में बदल रहे हैं - गाँवों की समस्याओं से लेकर शहरों की चुनौतियों तक. उनके विचार और नवाचार न केवल जीवन बदल रहे हैं, बल्कि समाज की हर परत को छू रहे हैं. नई दिल्ली में हमारी सहयोगी अंशु शर्मा ने 1M1B के संस्थापक, मानव सुबोध से बातचीत करके, यह जानना चाहा कि एआई को गाँव-गाँव, शहर-शहर ले जाने के लिए वो किस तरह से काम कर रहे हैं.
المعلومات
- البرنامج
- قناة
- معدل البثيتم التحديث كل أسبوعين
- تاريخ النشر٢٦ أغسطس ٢٠٢٥ في ٤:٤٢ م UTC
- مدة الحلقة١٠ من الدقائق
- التقييمملائم