
भूख संकट से निपटने के लिए, WFP और भारत की महत्वपूर्ण खाद्य साझेदारी
विश्व खाद्य संगठन (WFP) और भारत ने वैश्विक भूख से लड़ने के लिए एक नया समझौता किया है. इस साझेदारी के तहत भारत, WFP को पोषक तत्वों में समृद्ध चावल उपलब्ध कराएगा. यह चावल संकटग्रस्त देशों में ज़रूरतमन्द लोगों तक पहुँचाया जाएगा ताकि कुपोषण से बचाव हो सके.भविष्य में चावल के अलावा, अन्नपूर्ति मशीनें, जन पोषण केन्द्र, स्मार्ट वेयरहाउसिंग और विशाल अनाज भंडारण तम्बू जैसी तकनीकों पर भी मिलकर काम किया जाएगा.यह समझौता क्या है और क्यों इतना अहम माना जा रहा है, इस पर विस्तार से जानकारी के लिए, नई दिल्ली में हमारी सहयोगी अंशु शर्मा ने बात की, भारत में विश्व खाद्य कार्यक्रम के संचार व मीडिया प्रमुख, परविन्दर सिंह से.
المعلومات
- البرنامج
- قناة
- معدل البثيتم التحديث كل أسبوعين
- تاريخ النشر٢٨ أغسطس ٢٠٢٥ في ٤:٣٠ م UTC
- التقييمملائم