
संजय बनर्जी ने क्रिकेट कॉमेंट्री के कौन से क़िस्से सुनाए: बल्लाबोल, S3E99
कमेंटेटर्स अपने शब्दों से इस खेल को एक नया आयाम देते हैं. रेडियो कमेंटेटर्स तो अपने शब्दों से पूरे मैच की तस्वीर खींच देते हैं. तो 'बल्लाबोल' के इस एपिसोड में आए वेटरन कमेंटेटर संजय बनर्जी, जिनकी कमेंट्री ज्यादातर क्रिकेट प्रेमी ने सुनी ही है. चार दशक से कमेंट्री कर रहे संजय बनर्जी वो शख़्सियत हैं, जिन्होंने अपनी आवाज़ से इस देश की बड़ी आबादी को क्रिकेट से चिपकाए रखा. बंगाली होने के बावजूद हिंदी कमेंट्री को उन्होंने कैसे साधा, आकाशवाणी की नौकरी, रेडियो का ज़माना, कॉमेंट्री का तक़ाज़ा, तरह तरह के शब्दों का इस्तेमाल, उनके उच्चारण से लेकर कई मज़ेदार वाकये संजय बनर्जी साहब ने सुनाए. इस पॉडकास्ट को स्पेशल बनाया आजतक के मशहूर एंकर, मैनेजिंग एडिटर और क्रिकेट के फैन सईद अंसारी ने भी. संजय बनर्जी के साथ काम करने के अनुभव उन्होंने भी सुनाए. तो आप भी कुमार केशव के साथ झटपट सुन डालिये इस एपिसोड को. कमेंट करना बिलकुल न भूलें और अपने दोस्तों को भी इस पॉडकास्ट को सुनाएं-दिखाएं.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती
المعلومات
- البرنامج
- قناة
- معدل البثيتم التحديث أسبوعيًا
- تاريخ النشر١٨ أغسطس ٢٠٢٥ في ٣:٥٩ م UTC
- مدة الحلقة١ س ١٢ د
- التقييمملائم