Who Will Cry When You Die Summary In Hindi

अध्याय 40 अपने अस्थिर दिमाग का इलाज कीजिए

दोस्तो इस अध्याय मे बताया गया है की हमारा दिमाग हमेशा इधर उधर भटकता रहता है जिससे की हम अपने काम को अपनी पूरी ऊर्जा के साथ नहीं कर पाते है इसलिए जरूरी है की हम यहां वहां की बाते न सोचकर वर्तमान में जिए और सदैव अपना काम एकाग्रता से करे जब भी हमारा मन भटके हमे अपने आप से पूछना चाहिए की अभी मे क्या कर रही/रहा हूं जैसे ही आप खुद से ये सवाल करेंगे आप स्वयं अपने काम को एकाग्र होकर करने लगेंगे।