डिजिटल हिंदी -Digital Hindi.in

इंस्ट्सग्राम में Live Room फीचर लॉन्च कर दिया गया है

इंस्टाग्राम लाइव रूम फीचर: फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। नए फीचर का नाम लाइव रूम है। इंस्टाग्राम लाइव रूम फीचर की मदद से, इसका कोई भी उपयोगकर्ता लाइव सत्र के दौरान तीन और व्यक्तियों को जोड़ सकता है।