Self Help and Improvement podcasts compiled from various sources

चाणक्य नीति संपूर्ण

चाणक्य-भारतीय इतिहास के एक युग पुरुष! असम्भव को सम्भव कर दिखाने वाले ऐसे शस्त्राविहीन योद्धा जिन्होंने अपनी नीतियों के बल पर ही भारत के इतिहास को एक सुनहरा मोड़ दिया। समाज, राजनीति, धर्म और कर्म का खुला विवेचन किया है चाणक्य ने इन नीतियों में। ये नीतियां जीवन की अँधेरी राहों में सूर्य किरणों-सा मार्गदर्शन करती हैं। स्वस्तिक प्रोडक्शन द्वारा जीवन की अति गूढ़तम गुत्थियों को सुलझाने वाली सुस्पष्ट नीतियों की अभूतपूर्व प्रस्तुति।