
निवेश बोले तो... Nivesh Bole Toh...
आज की तारीख में अच्छा काम करके अच्छा पैसा कमाना काफ़ी नहीं है। अच्छी जिंदगीके लिए चाहिए आप उस पैसे को काम पर कैसे लगाते हैं, ताकि वो आप के लिए और पैसा कमाकर लाएगा। अर्थात आप समझदारी से और होशियारी से निवेश कैसे करते हैं। पैसे के निवेश के यानी के इन्वेस्टमेंट के कई सारे रास्ते हैं। अगर इन सारे रास्तों के गाईड्स आप को एक जगह मिल जाते हैं, तो आपको ज़रूर अच्छा लगेगा? इसीलिए श्रुतकीर्ती निर्मिती एक ऐसा पॉडकास्ट लेकर आए हैं, जो आप को बताएगा, कब कहां कितने समय तक कितना निवेश करना चाहिए, और किसने करना चाहिए। निवेश से जुडे हुए विशेषज्ञ हमसे बातें करेंगे, अपना ज्ञान हमारे साथ साझा करेंगे। आप उन्हें सवाल भी पूछ सकते हैं। अगर आप निवेश विशेषज्ञ हैं और इस पॉडकास्ट में अपना एपिसोड बनाना चाहते हैं, तो हमें, श्रुतकीर्ती निर्मिति से सम्पर्क करें | https://panaceabpo.co.in/podcasting-service/
集數
預告片
包含訂閱福利的節目
簡介
資訊
- 頻道
- 創作者Panacea
- 活躍年代2022年
- 集數3
- 年齡分級兒少適宜
- 節目網站
- 提供者