यूएन समाचार - वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानिय

यूएन न्यूज़ हिन्दी पॉडकास्ट, 26 सितम्बर 2025

इस साप्ताहिक बुलेटिन में शामिल हैं...यूएन महासभा के 80वें सत्र के उच्च स्तरीय जनरल डिबेट के लिए, यूएन मुख्यालय में जुटे विश्व भर के नेता, मुख्यालय बना कूटनैतिक हलचल का केन्द्र.यूएन महासभा के 80वें सत्र में विभिन्न मुद्दों पर उच्च स्तरीय सम्मेलन, AI, परमाणु हथियारों, मानसिक स्वास्थ्य और जलवायु परिवर्तन पर हुई चर्चा.SDG मीडिया ज़ोन में हुई सतत विकास लक्ष्यों पर गहन चर्चा, युवाओं ने भी की अपनी आवाज़ बुलन्द.और, भारत की जिनाली मोदी को मिला यूनेप का युवा पृथ्वी चैम्पियन पुरस्कार, केले के कचरे से चमड़े का किया उत्पादन.