Wo Kaun Thi - The Podcast about Women Pioneers

वो कौन थी? सीजन 3 एपिसोड 2: फ्लोरेंस नाइटिंगेल (भाग 1)

मां बाप की खुशी के लिए मंगनी तो की लेकिन सात साल बाद अपनी खुशी के लिए तोड़ दी. खानदान की इज्जत का ख्याल रखते हुए अपने सपने छिपा लिए लेकिन जब हौसला कर के उन्हें पूरा किया तो देश और दुनिया में ऐसी इज्जत कमाई कि सदियों के लिए खानदान का नाम रोशन कर दिया. वो कौन थी में आज का किस्सा है दुनिया की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल का.