वो प्लेन उड़ा कर अटलांटिक महासागर पार करने वाली दुनिया की पहली महिला थीं. वो एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनाना चाहती थीं. और इसी चाहत में वो अपनी आखिरी उड़ान पर निकली थीं. लेकिन यह उड़ान कभी पूरी नहीं हुई. रास्ते में उनका प्लेन क्रैश हुआ. इस क्रैश के बाद ना किसी को विमान मिला, ना ही अमेलिया का शरीर. 85 सालों से दुनिया भर के रिसर्चर यह पता लगाने में लगे हैं कि आखिर उनके साथ हुआ क्या.
信息
- 节目
- 频道
- 发布时间2024年5月7日 UTC 14:07
- 长度20 分钟
- 分级儿童适宜