बिहार में महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और VIP के मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने RJD पर निशाना साधा। मायावती ने पार्टी से गुटबाजी फैलाने वाले शमसुद्दीन राइन को निष्कासित किया। भारत-अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड डील और टैरिफ में कमी पर चर्चा हो रही है। गुजरात में अमित शाह ने नए आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी 26 अक्टूबर को आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअली भाग लेंगे। दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ने पर क्लाउड सीडिंग की तैयारी की जा रही है। JNU छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया। यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने रूस पर नए प्रतिबंधों का स्वागत किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है।
Informações
- Podcast
- Canal
- FrequênciaDiário
- Publicado23 de outubro de 2025 às 10:32 UTC
- Duração5min
- ClassificaçãoLivre