
Lord Hanuman Birth Story | Hanuman Katha | श्री हनुमान जन्म कथा
कैसे हुआ था बजरंगबली का जन्म, पढ़ें हनुमान जी के जन्म की कथा हिंदी में....
हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार श्री हनुमान जी का जन्म चैत्र मास के पूर्णिमा में मंगलवार के दिन हुआ था। हनुमान जी की माता का नाम अंजनी और पिता का नाम केसरी था। हनुमान जी को संकट मोचन और पवन पुत्र के नाम से भी पुकारा जाता है।
भगवान श्री राम की पूजा आराधना करने से हनुमान जी प्रसन्न होते है। वह भगवान श्री राम के भक्तों की हर पीड़ा को दूर करते है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में भगवान श्री हनुमान की पूजा आराधना रोज होती है, उस घर में कोई भी नकारात्मक शक्तियों का वास नहीं होता है। क्या आपको पता है कि भगवान श्री हनुमान का जन्म कैसे हुआ।
المعلومات
- البرنامج
- تاريخ النشر٢٣ مايو ٢٠٢٢ في ٧:١٩ ص UTC
- مدة الحلقة٥ من الدقائق
- التقييمملائم