Gaana Live Entertainment

Sajid-Wajid : साजिद की पत्नी लुबना ने चुपके से वाजिद खान को अपनी किडनी दी थी

संगीतकार साजिद खान और उनकी मां ने खुलासा किया है कि उनकी पत्नी ने एक बार अपने दिवंगत भाई, संगीतकार वाजिद खान को एक किडनी दान की थी। वाजिद ने 2019 में एक सफल किडनी प्रत्यारोपण किया था। संगीतकार जोड़ी की मां रजीना ने अब कहा है कि साजिद की पत्नी लुबना ने "चुपके से उसे अपनी किडनी दी।" वह वाजिद को याद करते हुए एक म्यूजिक शो के विशेष एपिसोड में बोल रही थीं।