
Telegram पर चल रहे 'काले कारनामों' ने इसे मुसीबत में धकेला?: सबका मालिक Tech | Ep 183
भारत सरकार पॉपुलर ऐप Telegram को लेकर जांच शुरू करने जा रही है, जिसमें ऐप और उसकी क्रिमिनल्स एक्टिविजिज़ को चेक किया जा सकता है. यह जांच Telegram के फाउंडर और CEO Pavel Durov की गिरफ्तारी के बाद शुरू होने जा रही है. Pavel Durov की गिरफ्तारी फ्रांस में की गई है. भारत में यह जांच गृह मंत्रालय और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत काम करने वाली एजेंसी Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) शुरू कर सकती है. iPhone 15 सीरीज से पर्दा 12 सितंबर को उठेगा. अमेरिकी टेक कंपनी ने लॉन्च इवेंट डेट का ऐलान कर दिया है. हमेशा की तरह इस बार भी कंपनी ने ये नहीं बताया है कि इस दिन क्या लॉन्च होगा, लेकिन ये साफ है कि 12 सितंबर को ही नई iPhone सीरीज लॉन्च की जाएगी. तो The Big Tech Story में बात इसी पर. सुनिए सबका मालिक Tech, नंदिनी और अमन के साथ.
資訊
- 節目
- 頻道
- 頻率每週更新
- 發佈時間2024年8月28日 下午4:30 [UTC]
- 長度40 分鐘
- 年齡分級兒少適宜