12 साल की अनाया के लिए स्वतंत्रता दिवस बस स्कूल का एक और कार्यक्रम है जहां भाषण, देशभक्ति के गीत, और वो लड्डू मिलते हैं, जो वो सैकड़ों बार खा चुकी है। उसे भारत के इतिहास के बारे में सब कुछ मालूम है, लेकिन उसने कभी उस इतिहास को जिया नहीं।
तभी उसके नानाजी उसे एक ऐसा तोहफ़ा देते हैं जो उसकी ज़िंदगी बदल देगा। बस एक डोरी खींचते ही, अनाया एक ऐसे सफ़र पर निकल जाती है जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी, वह खुद को उस भारत में पाती है, जिसे वह अब तक सिर्फ किताबों के पन्नों पर देखती आई थी।
तो जुड़िए अनाया के साथ और उड़ान भरिए समय की ओर, अतीत आपका इंतज़ार कर रहा है।
Visit our website to know more: https://chimesradio.com
المعلومات
- البرنامج
- قناة
- معدل البثمسلسل مكتمل
- تاريخ النشر٢٣ أغسطس ٢٠٢٥ في ١١:٠٠ م UTC
- الحلقة١