Eid Milad un Nabi

पैगंबर बनने के बाद का सफर

المشتركون فقط
बड़े होने के बाद मुहम्मद साहब अपने चाचा के साथ व्यापार में हाथ बटाने लगे थे। व्यापार के सिलसिले में ही उनकी मुलाक़ात हज़रत खदीजा से हुई और फिर दोनों ने निकाह कर लिया। एक रात गारे हीरा गुफा में मुहम्मद साहब की मुलाक़ात एक फ़रिश्ते से हुई और उस फ़रिश्ते ने उनसे कुछ ऐसा कहा जो मुहम्मद साहब को बिलकुल समझ नहीं आया। आइये जानते हैं कि वो फ़रिश्ते कौन थे और मुहम्मद साहब से उनकी क्या बात हुई। अधिक जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ: https://chimesradio.com हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर हमें फॉलो करें: https://www.instagram.com/vrchimesradio/ https://www.facebook.com/chimesradio/